1st Session Of 5th Vidhansabha

1st Session Of 5th Vidhansabha : उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र में ये रहेगा खास

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

1st Session Of 5th Vidhansabha : राज्य की पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र आगामी 29 मार्च से शुरू हो रहा है। माना जा रहा है कि सत्र में भाजपा सरकार चार महीने के लिए लेखानुदान बजट लेकर आएगी। पहले सत्र को लेकर भाजपा के साथ ही विपक्ष यानी कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

1st Session Of 5th Vidhansabha

सत्र में खास : 

1st Session Of 5th Vidhansabha : प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनने के बाद 29 मार्च से 31 मार्च तक पहला विधानसभा सत्र आयोजित होगा। वहीं इस सत्र में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब विधानसभा अध्यक्ष एक महिला यानी रितु खंडूरी होंगी। इसके साथ ही पिछली सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे प्रेमचंद अग्रवाल इस बार संसदीय कार्यमंत्री के रूप में नजर आएंगे।

1st Session Of 5th Vidhansabha : 

1st Session Of 5th Vidhansabha

तैयारियां पूरी : 

जहां सत्ताधारी भाजपा सरकार ने विधानसभा सत्र के लिए अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं और इसके लिए विधानमंडल की बैठक भी की है। तो वहीं कांग्रेस भी अपनी पूरी तैयारी के साथ सदन में उतरने को तैयार है। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना है।

1st Session Of 5th Vidhansabha

ये भी पढ़ें : गोवा सीएम सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published.