1st Snowfall In Uttarakhand

1st Snowfall In Uttarakhand : उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी से पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली हरिद्वार
News Uttarakhand

1st Snowfall In Uttarakhand : प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो गई है। दो दिन से राज्य के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने से पहाड़ों का अद्भूत नजारा देखने का मिला साथ ही अगले 24 घण्टों ने भी मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश होने से ठंड़ काफी बढ़ गई है। पर्यटक भी बर्फबारी होने के बाद प्रदेश का रुख कर रहे हैं। जिससे सेब कारोबारियों और व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं।

1st Snowfall In Uttarakhand

चारों धामों में तापमान गिरा :

1st Snowfall In Uttarakhand : चारधाम सहित राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है। जहां के केदारनाथ में दो दिन से लगातार बर्फबारी जारी है। जिससे केदारपुरी में पुर्ननिर्माण का कार्य रूक गया है और इलाके में आठ इंच तक बर्फ जम चुकी थी।

1st Snowfall In Uttarakhand :

1st Snowfall In Uttarakhand

वहीं बदरीनाथ धाम में भी जमकर बर्फबारी हो रही हैै। इसके साथ ही औली में इस सीजन की पहली बर्फबारी से पर्यटकों को अपनी और खिंच रहा है। वहीं राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश से ठंड और बढ़ा दी है साथ ही आसमान में बादल छाये हुए हैं। जिस कारण लोग अपने घरों में दुबकर रह गये हैं।

1st Snowfall In Uttarakhand

ये भी पढ़ें : देवभूमि का लाल नागालैंड के आतंकी हमले में हुआ शहीद

Leave a Reply

Your email address will not be published.