3 People Buried Under Debris In Dun

3 People Buried Under Debris In Dun : भारी बारिश से देहरादून में 3 लोग मलबे में दबे, मौत

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

3 People Buried Under Debris In Dun : प्रदेश मे बारिश का कहर रूकने कर नाम नहीं ले रहा है। देर रात से हो रही बारिश से राजधानी देहरादून के राजपुर के काठ बंगला में मकान ढहा। मकान गिरने से एक बच्चे समेत तीन लोग मलबे में दबे, जिससे उनकी मौत हो गई।

3 People Buried Under Debris In Dun : 

3 People Buried Under Debris In Dun

मकान ढहने की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे और तीनों को मलबे से निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। वहीं मंत्री गणेश जोशी और डीएम देहरादून सोनिका ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया, साथ ही संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इधर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने बताया कि गया कि रेस्क्यू का कार्य शुरू हो चुका है।

3 People Buried Under Debris In Dun

3 People Buried Under Debris In Dun : वहीं भारी बारिश के कहर देखते हुए आज मसूरी में स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी हो चुके हैं। बता दें कि देर रात से देहरादून में भारी बारिश हो रही है। कई जगहों पर भारी नुकसान होने के साथ ही जलभराव, तो कृषि क्षेत्र को भारी बारिश के चलते नुकसान हुआ है।

3 People Buried Under Debris In Dun

ये भी पढ़ें : जसपुर विधायक ने लगाया आरोप, कहा – मिली जान से मारने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published.