900 Metre Tunnel In Rudraprayag

900 Metre Tunnel In Rudraprayag : चारधाम यात्रा अब और होगी सुगम, रुद्रप्रयाग में 900 मीटर सुरंग का काम हुआ शुरू

उत्तराखंड रुद्रप्रयाग
News Uttarakhand

900 Metre Tunnel In Rudraprayag : केदारनाथ हाईवे से बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने के लिए रुद्रप्रयाग में 900 मीटर सुरंग का काम शुरू हो गया है, वर्षो से इस टनल के निर्माण की मांग की जा रही थी, दरअसल चारधाम यात्रा के समय रुद्रप्रयाग बाजार में भारी जाम की समस्या रहती है जो कि आज वक्त के साथ बढ़ती जा रही है, इससे निजात पाने के लिए केदारनाथ जाने वाले लोगों के लिए प्रथम चरण में जवाड़ी बाईपास का निर्माण किया गया,

900 Metre Tunnel In Rudraprayag

लेकिन रुद्रप्रयाग बाजार के जाम से फिर भी मुक्ति नही मिली, ऐसे में अब लंबे इंतजार के बाद द्वितीय चरण में केदारनाथ हाईवे से बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने के लिए 900 मीटर लंबी टनल सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिससे आने वाले समय मे चारधाम यात्रा के समय रुद्रप्रयाग बाजार की जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया टस्कर हाथी, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

900 Metre Tunnel In Rudraprayag : 

900 Metre Tunnel In Rudraprayag

900 Metre Tunnel In Rudraprayag : चारधाम यात्रा मार्ग में बनने वाली दूसरी सबसे बड़ी होगी ये टनल

बता दें कि चारधाम यात्रा मार्ग में बनने वाली ये टनल सड़क दूसरी सबसे लंबी टनल होगी, यात्रा मार्ग में सबसे लंबी 4.45 किमी की टनल उत्तरकाशी में गंगोत्री यमुनोत्री को जोड़ने के लिए बन रही है, रुद्रप्रयाग में एनएच पर बनने वाली इस बड़ी टनल की लागत 1 अरब 56 करोड़ रुपये होगी, जो कि ढाई साल में बनकर तैयार हो जाएगी, इस टू लेन टनल के साथ ही अलकनंदा नदी पर टू लेन का 200 मीटर लंबा पुल का निर्माण होगा। एनएच के अधिकारियों का कहना है कि इस टनल निर्माण से चारधाम यात्रा और सुगम हो जाएगी जिससे यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें : Char Dham

Leave a Reply

Your email address will not be published.