Harda In Congress's 2nd List

Harda In Congress’s 2nd List : हरदा की सीट को लेकर चल रही आपाधापी हुई खत्म, सूची जारी, यहां से लड़ेंगे हरदा चुनाव

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल नैनीताल मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Harda In Congress’s 2nd List : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है इसी क्रम में उत्तराखंड कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों की दूसरी सूची सोमवार देर शाम जारी की जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत के टिकट समेत 11 नाम शामिल हैं।

Harda In Congress's 2nd List

रामनगर से चुनाव लड़ेंगे हरदा : 

Harda In Congress’s 2nd List : रामनगर विधानसभा सीट को लेकर चल रही आपाधापी के बीच अब उत्तराखंड कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है बता दे उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को रामनगर से टिकट दिया गया है जिसमें उनके करीबी माने जाने वाले रंजीत सिंह रावत भी दावेदारी कर रहे थे। इसके अलावा उत्तराखंड कांग्रेस की दूसरी सूची में केवल 11 शामिल किए गए हैं और जल्द ही बाकी टिकट का बंटवारा भी किया जा सकता है।

Harda In Congress’s 2nd List :

Harda In Congress's 2nd List

जल्द ही 6 नाम भी घोषित कर सकती है कांग्रेस : 

Harda In Congress’s 2nd List : उत्तराखंड कांग्रेस ने डोईवाला से मोहित उनियाल शर्मा, कैंट से सूर्यकांत धस्माना, ऋषिकेश से जयेन्द्र रमोला, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेन्द्र जाती, खानपुर से सुभाष चौधरी, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, रामनगर से पूर्व सीएम हरीश रावत, लालकुंआ से संध्या डालाकोटी, कालाढूंगी से डॉक्टर म​हेन्द्र पाल और लैंसडाउन से अनुकृति गुसाईं पर कांग्रेस ने दाव खेला है। कांग्रेस ने अभी तक 64 विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और जल्द ही 6 विधानसभाओं में भी प्रतयाशियों के नाम घोषित किए जा सकते हैं।

Harda In Congress's 2nd List

ये भी पढ़ें : विपक्ष का भाजपा पर तंज, कहा—5 साल में प्रदेश को दिए 3 अद्भूत नमूने

Leave a Reply

Your email address will not be published.