Aap Workers Protest : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड में आप और भाजपा आमने सामने आ गई है। सिसोदिया की गिरफ्तारी से नाराज़ आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेता आरपी रतूड़ी के नेतृत्व में भाजपा मुख्यालय का घेराव किया और आरोप लगाया की भाजपा ने साजिश के तहत मनीष सिसोदिया को फंसाया है।
Aap Workers Protest : भाजपा ने सभी आरोपों का किया खंडन
आप के वरिष्ठ नेता डॉ आरपी रतूडी का आरोप है कि मोदी सरकार दिल्ली में हो रहे ऐतिहासिक कार्यों से डर गई है और बदले की भावना से कार्रवाई कर जबरन मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की गई है। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के इन सभी आरोपों का खंडन किया है।
उनका कहना है कि भ्रष्टाचार करने वाले जेल में जाएंगे सरकार कोई बदले की भावना से कार्रवाई नहीं कर रही है।
ये भी पढ़ें : दो महिला सरपंचों का मिलेगा सम्मान, स्वच्छ सुजल शक्ति के लिए चयन