ACR OF Officer

ACR OF Officer : जिलापंचायत अध्यक्ष लिख सकेंगे मुख्य विकास अधिकारी और अपर मुख्य अधिकारी की एसीआर

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

ACR OF Officer : प्रदेश के पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड राज्य के सभी जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक करके पंचायतों को सशक्त करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया। जिसके त​​हत अब जिला पंचायत अध्यक्षों को अधिकारी की एसीआर लिखने का अधिकार है।

ACR OF Officer : 

ACR OF Officer

एसीआर लिखने का अधिकार : 

दरअसल रामनगर में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन की अध्यक्ष सोना सजवाण ने पंचायतराज मंत्री के सामने एक मांग पत्र रखा और विषय की गंभीरता को देखते हुए मंत्री सतपाल महाराज ने जिलापंचायत अध्यक्षों को मुख्य विकास अधिकारी और अपर मुख्य अधिकारी ज़िला पंचायत के सीआर के अंकन के समय अपना मन्तव्य अंकित करने यानी एसीआर लिखने का अधिकार दे दिया।

ACR OF Officer

ACR OF Officer : इसके अलावा मंत्री सतपाल महाराज ने ज़िला पंचायत अध्यक्षों को राज्य मंत्री स्तर का दर्जा और अन्य सुविधाएं भी दिए जाने के सम्बंध में जल्द निर्णय लेने की बात कही साथ ही उन्होंने पंचायतों के आय के स्रोत बढ़ाने और ऐसी परियोजनाओं के निर्माण के निर्देश दिए जिससे ज़िला पंचायतों की आय बढ़ सके।

ACR OF Officer

ये भी पढ़ें : तापमान 38 डिग्री सेल्सियस बढ़ती गर्मी, पशु पक्षी हो रहे जल के लिए परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published.