Action Against Congress MLA

Action Against Congress MLA : कांग्रेस विधायक हरीश धामी के खिलाफ होगी कार्रवाई ?

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून पिथौरागढ़ मिशन २०२२ राजकाज विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

Action Against Congress MLA : उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां गुटबाजी को लेकर सियासत गर्म है तो अब कई कांग्रेसी विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने का दावा भी है।

वहीं धारचूला के विधायक हरीश धामी के द्वारा सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश के बाद मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं।

Action Against Congress MLA :

Action Against Congress MLA

धामी के बागी तेवर : 

Action Against Congress MLA : दरअसल हरीश धामी की इच्छा के बाद अब पार्टी उन पर कार्यवाही कर सकती है क्योंकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होने पर प्रतिपक्ष के चयन पर हरीश धामी लगातार विरोध कर रहे थे इसके साथ ही बागी तेवर भी दिखा रहे थे। आपको बता दें कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के लिए यशपाल आर्य और प्रदेश अध्यक्ष के लिए करण म्हारा को चुना है। हालांकि पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस का कोई भी विधायक सीएम धामी के लिए अपनी सीट नहीं छोड़ रहा है।

Action Against Congress MLA

ये भी पढ़ें : अतिक्रमण पर कार्यवाही को लेकर सुमित हृदयेश ने सीएम से की मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published.