Actor Paritosh Tripathi Wedding

Actor Paritosh Tripathi Wedding : उत्तरांखड के दामाद बनने जा रहे है एक्टर परितोष त्रिपाठी, कई सितारे पहुंचे दून

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून मनोरंजन लाइफस्टाइल शख्सियत
News Uttarakhand

Actor Paritosh Tripathi Wedding : मशहूर अभिनेता परितोष त्रिपाठी आज उत्तराखंड के दामाद बन जाएंगे। दून के किमाड़ी स्थित अतरक्षिया रिजॉर्ट में वह मीनाक्षी के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। वहीं परितोष त्रिपाठी की शादी में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे दून पहुंच गए है।

 

Actor Paritosh Tripathi Wedding

Actor Paritosh Tripathi Wedding : मीनाक्षी से करेंगे शादी

मामाजी के नाम से मशहूर परितोष त्रिपाठी आज पिथौरागढ़ की रहने वाली मीनाक्षी से शादी करने जा रहे है। एक्टर की शादी में शामिल होने के लिए अभिनेता पंकज त्रिपाठी, रवि दुबे, शान मिश्रा, केतन सिंह समेत कई अभिनेता और अभिनेत्री दून पहुंच गए है। बता दें कि एक डांस रियलिटी शो में परितोष गीता कपूर के साथ काम कर चुके है और इसी शो में उन्हें मामाजी के नाम से फेम मिला।Actor Paritosh Tripathi Wedding

डांस रियलिटी शो में परितोष को उनकी बेहतरीन एंकरिंग के लिए खूब पसंद किया गया है। एक्टर ने कई फिल्मों में भी काम किया है।

 

 

Actor Paritosh Tripathi Wedding Many Film Stars Including Pankaj Tripathi Reached Dehradun Uttarakhand News - Paritosh Tripathi Wedding: उत्तरांखड के दामाद बनेंगे 'मामाजी', अभिनेता पंकज त्रिपाठी सहित ...

ये भी पढ़ें : जाम में फंसे कमिश्नर और डीआईजी, चौकी प्रभारी पर गिरी गाज

Leave a Reply

Your email address will not be published.