Administrative Reshuffle

Administrative Reshuffle : धामी सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, 24 आईएएस व एक पीसीएस अधिकारी का ट्रांसफर

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Administrative Reshuffle : धामी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा के जिलाधिकारी सहित 24 आईएएस और एक पीसीएस अफसर का ट्रांसफर किया है। नैनीताल के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि अल्मोड़ा की डीएम वंदना को नैनीताल डीएम की कमान सौंपी है।

 

Administrative Reshuffle

Administrative Reshuffle : राधा रतूड़ी राजस्व परिषद से मुक्त

अपर सचिव (कार्मिक एवं सतर्कता) कर्मेन्द्र सिंह ने देर रात 24 आईएएस और एक पीसीएस अफसर के तबादला के आदेश जारी किए। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को अध्यक्ष राजस्व परिषद से मुक्त किया गया है जबकि लंबी बीमारी के बाद सचिवालय लौटीं अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को अध्यक्ष राजस्व परिषद के साथ पुनगर्ठन भी दिया गया है।

Administrative Reshuffle

एसीएस आनंद बर्द्धन को ग्राम्य विकास व शहरी विकास हटाकर वित्त और अवस्थापना विकास दिया। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को शहरी विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव नितेश कुमार झा को ग्राम्य विकास व सीपीडी, यूडीवीएएस व रीप की जिम्मेदारी दी। हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडेय की सचिवालय में वापसी होते हुए उन्हें सचिव मुख्यमंत्री के साथ आयुक्त निवेश नई दिल्ली बनाया गया है।

 

Administrative Reshuffle

 

ये भी पढ़ें : मंत्री धन सिंह रावत ने किया पर्यटन सर्किट का शिलान्यास, दर्शन बैंड में 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published.