Balloon Gas Cylinder Burst : मसूरी में गैस सिलेंडर के धमाके से अफरा तफरी मच गई। इस दौरान गुब्बारे बेचने वाला युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज से पूरा क्षेत्र सहम गया साथ ही आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और पानी की टंकी भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं गुब्बारे बेचने वाले युवक का घटनास्थल पर ही एक पैर दो 200 फीट जो दूर जाकर गिरा।
जोरदार धमाका :
Balloon Gas Cylinder Burst : घटनास्थल पर मौजूद एक दुकानदार का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि कुछ समय तक तो कुछ समझ ही नहीं आया। वहीं घटनास्थल पर युवक भी लहूलुहान पड़ा हुआ था और उसका एक पैर भी गायब था।
Balloon Gas Cylinder Burst :
जिसके बाद आसपास के लोगों ने उस युवक को कपड़े में लपेटकर अस्पताल ले गए। जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा का कहना है की युवक यूपी का रहने वाला था और मसूरी में गुब्बारे बेचने का काम करता था।
ये भी पढ़ें : सूटकेस मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, झूठी निकली प्रेमी की कहानी