Ban On Such Kanwar

Ban On Such Kanwar : कांवड़ मेले के दौरान ऐसे कावड़ पर रहेगी रोक

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल धर्म/संस्कृति पर्यटन विशेष हरिद्वार
News Uttarakhand

Ban On Such Kanwar : आगामी 14 जुलाई से कांवड़ मेले की शुरुआत हो रही है और इस बार मेले में कुछ नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होगा। 7 फीट से ऊंची कावड़ पर रोक लगाई गई है साथ ही बिना आईडी के आप यात्रा नहीं कर पाएंगे।

Ban On Such Kanwar :

Ban On Such Kanwar

रोक के निर्देश : 

दरअसल उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय किया गया है। इसमें गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के हथियार के रुप में दुकान में बेची जा रही चीजों पर बैन रहेगा। वहीं कावड़ मेले में दुकान लगाने वाले को भी आईडी अपने साथ रखनी होगी। वहीं इस बार ज्यादा संख्या में कांवड़ियों के आने की संभावना जताई जा रही है ऐसे में पुलिस और प्रशासन दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण जरूर रहेगा।

Ban On Such Kanwar

Ban On Such Kanwar : कांवड़ यात्रा के दौरान यात्री अपने साथ किसी भी प्रकार का पहचान पत्र या आधार कार्ड जरूर लेकर आएं। वहीं डीएम विनय शंकर पांडेय का कहना है​ कि कांवड़ यात्रा के दौरान जुगाड़ वाहनों से परेशानी हो सकती है। जिस पर गढ़वाल आयुक्त ने रोक लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Ban On Such Kanwar

ये भी पढ़ें : जलभराव से ग्रामीण हुए परेशान, गंदे पानी से होकर गुजरने पर मजबूर ग्रामीण

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.