Bhimtal Dam In Danger Zone

Bhimtal Dam In Danger Zone : खतरे की जद में भीमताल डैम

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल विशेष
News Uttarakhand

Bhimtal Dam In Danger Zone : बीते दिनों हुए भारी बरसात के बाद नैनीताल के भीमताल झील का जलस्तर बढ़ गया है। सिर्फ डैम ही नहीं बल्कि इसके आसपास रहने वाले लोगों के भी खतरा है। स्थानीय लोगों डैम की मरम्मत की गुहार लगा रहे है। बता दें भीमताल डैम ने अपनी 100 साल की आयु पूरी कर ली है और लगभग 132 साल का हो गया है। दरअसल डैम की सुरक्षा दीवारें कमजोर होने से इनसे जहां तहां पानी का रिसाव हो रहा है। इससे आसपास के इलाके में रहने वालों को खतरा पैदा हो गया है।

Bhimtal Dam In Danger Zone

Bhimtal Dam In Danger Zone :

सरकार से मरम्मत की गुजारिश :

Bhimtal Dam In Danger Zone : भीमताल झील से आसपास के इलाके में पेयजल और सिंचाई के लिए ब्रिटिश काल में बना डैम अपनी सौ साल की मियाद बना पूरी करने के बाद अब बड़ा खतरा रहा है। डैम की जर्जर हालत और रिसाव को लेकर सिचाई विभाग प्रशासन और राज्य सरकार को कई बार पत्र लिखकर मरम्मत की गुजारिश की गई। लेकिन खास कार्रवाई नहीं हुई। अगर जल्द डैम की मरम्मत नहीं करवाई गई तो यह बड़ी अनहोनी का कारण बन सकता है।

Bhimtal Dam In Danger Zone

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने आपदाग्रस्त डुंग्री गांव का किया दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published.