Cabinet Minister Instructions : कैबिनेट मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने सचिवालय में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान पेयजल निगम, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, जल संस्थान और विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे। धनसिंह रावत ने सभी विभाग के अधिकारियों को अपनी विधानसभा में अधूरे पड़े निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिसमें अधिकारियों को खराब सड़कों को गड्डा मुक्त करने और मोटर मार्गों का नवीनीकरण के निर्देश दिये गये।
Cabinet Minister Instructions :
अधिकारियों को निर्देश :
Cabinet Minister Instructions : दरअसल कोविड काल के दौरान प्रवासियों ने जिस गांवों में घर वापसी की है। उन सभी गांवों के विद्यालयों को फिर से संचालित करने और क्षतिग्रस्त भवनों में निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री ने निर्देश भी जारी किये। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिन गांव में प्रवासी वापस गांव लौटें हैं। उन गांवों में अधिकारियों को विद्यालयों को दुबारा खोलने के निर्देश दिये, साथ ही कहा कि विद्यालयों के क्षतिग्रसत भवनों के पुन: निर्माण लिए धन की कमी नहीं आयेगी।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत तीन छात्राओं को दिए चेक