Case Resolved Of UP And Uttarakhand

Case Resolved Of UP And Uttarakhand : सालोें बाद सुलझा यूपी और उत्तराखंड का परिसंपत्ति मामला

उत्तराखंड पर्यटन राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Case Resolved Of UP And Uttarakhand  : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम धामी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बैठक की। दोनों राज्यों की परिसंपत्ति के मामले में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें कई विवादों पर सहमति भी बनी है। हालांकि अभी भी कुछ मामले फंसे हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे।

Case Resolved Of UP And Uttarakhand

बैठक में बनी सहमति :

Case Resolved Of UP And Uttarakhand : सीएम धामी के यूपी दौरे के दौरान दोनों राज्यों के सीएम के बीच 21 सालों से लंबित परिसंपत्ति मामलों पर चर्चा की गई। सिंचाई विभाग के मामले में 5700 हेक्टेयर भूमि पर संयुक्त रूप से दोनों राज्यों द्वारा सर्वे कराया जायेगा। दरअसल उत्तराखंड और यूपी के विभाजन यानी 9 नवंबर 2000 से तभी से लगातार परिसंपत्तियों के विभाजन को लेकर मामले फंसे हुए थे। जो आज वार्ता के बाद परिसंपत्तियों में 20 हजार करोड़ का विवाद सुलझा गया है।

Case Resolved Of UP And Uttarakhand

Case Resolved Of UP And Uttarakhand : जिसमें सिंचाई विभाग, वन विभाग और परिवहन विभाग सहित कई विभागों के मामले शामिल हैं। बैठक के बाद सीएम धामी ने योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि जो मामले लंबित रह गये हैं उनका भी 15 दिनों में निस्तारण हो जाएगा।

Case Resolved Of UP And Uttarakhand: 

Case Resolved Of UP And Uttarakhand

मामले पर हुई चर्चा : 

(1)  पुरानी ऊपरी गंग नहर में पर्यटन विभाग को वाटर स्पोर्ट्स की अनुमति मिलनी है।
(2) उधमसिंह नगर के जलाशय में परीक्षण कराया जायेगा।
(3) यूपीसीएल को 60 करोड़ की बिजली बिलों का भुगतान कराया जायेगा।
(4) यूपी परिवहन का केंद्रीय कार्यशाला के विभाजन का फैसला होना बाकी।
(5) सिंचाई विभाग को कुंभ मेला की कई हेक्टेयर भूमी होगी हस्तांतरित।

Case Resolved Of UP And Uttarakhand

ये भी पढ़ें : सिसोदिया के दौरों से क्या आप की होगी नय्या पार, या ​फिर दोबारा कांग्रेस—भाजपा अब की बार!

Leave a Reply

Your email address will not be published.