Cases Of Dengue

Cases Of Dengue : बढ़ा खतरा, राजधानी में चार लोगों को लगा डेंगू का डंक

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून
News Uttarakhand

Cases Of Dengue : राजधानी देहरादून में बारिश के मौसम में डेंगू का एक और मरीज मिला है। इस सीजन में अभी तक 4 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।

Cases Of Dengue :Cases Of Dengueलार्वों की जांच :

बारिश के मौसम में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। वहीं प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिए जगह-जगह फागिंग करवाई जाती है, साथ ही लार्वों की जांच और पानी के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। लेकिन देहरादून के साथ ही श्रीनगर में डेंगू के 2 मामले सामने आए हैं। तो देहरादून में अभी तक 4 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। Cases Of Dengue

Cases Of Dengue : वहीें जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी सुभाष जोशी का कहना है कि डेंगू के चारों मरीजों की स्थिति फिलहाल ठीक है और इसकी रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लार्वों सर्वे फागिंग और जागरूकता के लिए प्रचार.प्रसार भी किया जा रहा है। Cases Of Dengue

 

ये भी पढ़ें : ग्रामीणों ने छोटे बच्चों को बर्बरता से पीटा, वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published.