Cases Of Missing In Jaspur

Cases Of Missing In Jaspur : जसपुर में लगातार बढ़ रहे गुमशुदगी के मामले, पिछले 1 साल में इतने लोग हुए गुमशुदा

उत्तराखंड उधमसिंह नगर गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Cases Of Missing In Jaspur : उधमसिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में लगातार गुमशुदगी के मामले बढ़ते जा रहे है जिनकी गुमशुदगी पीड़ित परिजनों द्वारा कोतवाली में भी दर्ज कराई गई है। जिसमें पुलिस लगातार गुमशुदा लोगों की तलाश में जुटी हुई है हालंकि कई गुमशुदा लोगों की तलाश की जा चुकी है।

Cases Of Missing In Jaspur :

Cases Of Missing In Jaspur

1 साल में 28 लोगों की गुमशुदगी हुई है दर्ज

उधमसिंहनगर में बीते एक साल की बात करें तो पिछले एक साल में जसपुर कोतवाली में कुल 28 लोगों की गुमशुदगी दर्ज हुई है जिसमें से 22 महिला और 6 पुरुष है। इन सभी गुमशुदा लोगों में से अब तक 19 महिला और 5 पुरुषों की बरामदगी हो चुकी है। जबकि बाकी गुमशुदा लोगों की तलाश जारी है।

Cases Of Missing In Jaspur

4 लोग अभी भी हैं गुमशुदा

Cases Of Missing In Jaspur : ज्यादा जानकारी देते हुए कोतवाल जसपुर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि थाने में जनवरी 2021 से लेकर अब तक 28 लोगों की गुमशुदगी दर्ज हुई है जिसमें से 22 महिला और 6 पुरुष है। उन्होंने बताया कि 22 महिलाओं में से 19 और 5 पुरूषों की बरामदगी हो गई है जबकि 4 लोग अभी भी घायब हैं जिनको ढूंढ़ने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : राज्य में भूसे के अवैध भंडारण पर कैबिनेट मंत्री ने लगाई रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published.