Centenary Conference Of Presiding

Centenary Conference Of Presiding : विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारियों का शताब्दी सम्मेलन

उत्तराखंड राजकाज वायरल वीडियो विशेष
News Uttarakhand

Centenary Conference Of Presiding : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में राज्यों और संसद के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारियों के शताब्दी सम्मेलन का उद्घाटन किया। पीठासीन अधिकारी सम्मेलन तीन-दिवसीय है और इसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की। इस सम्मेलन मेें उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया। उद्घाटन के दौरान पर पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें नई ऊंचाइयों पर देश को लेकर जाना है साथ ही हमारी नीतियां और भारतीयता कानून के भाव को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के रूप में मजबूत करेंगे।

Centenary Conference Of Presiding

Centenary Conference Of Presiding :

Centenary Conference Of Presiding

विधायिका के निर्माण का संकल्प : 

Centenary Conference Of Presiding : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि इस सत्र के दौरान भविष्य के लिए कार्य योजना शताब्दी यात्रा समीक्षा पीठासीन अधिकारियों का संविधान, और जनता के लिए दायित्वों पर चर्चा की जाएगी। वहीं हमारा विशेष दायित्व है कि विधायिका के पीठासीन अधिकारी के रूप में हम एक सशक्त सक्षम और समर्थ विधायिका के निर्माण का संकल्प लें। जो इस 21वीं सदी के अनुरूप होने के साथ ही नई चुनौतियों का सामना करने में सफल हो सके।

Centenary Conference Of Presiding

देखिये पूरा वीडियो : 

ये भी पढ़ें : दिल्ली उपमुख्यमंत्री सिसोदिया का बड़ा ऐलान, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे कोठियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published.