Chaiti Fair Started On Navratri

Chaiti Fair Started On Navratri : नवरात्रि के पहले दिन चैती मेले का हुआ आगाज, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ

उत्तराखंड उधमसिंह नगर गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल धर्म/संस्कृति पर्यटन राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Chaiti Fair Started On Navratri : काशीपुर के प्रसिद्ध बाल सुन्दरी देवी के मंदिर में लगने वाले चैती मेले का आज पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया।

Chaiti Fair Started On Navratri

नवरात्र के पहले दिन से आयोजित होने वाले इस मेले का उद्घाटन पुरोहितों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया, साथ ही डीएम युगल किशोर पंत और कुमाऊं नरेश के साथ धर्म ध्वजा फहरा कर मेले का विधिवत उद्धघाटन किया।

Chaiti Fair Started On Navratri : 

Chaiti Fair Started On Navratri

प्रसिद्ध मेला : 

चैती मेला काशीपुर क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला है, इसका आयोजन हर साल चैत्र मास की नवरात्रि में होता है। काशीपुर के कुँडेश्वरी मार्ग पर स्थित यह स्थान महाभारत काल से भी सम्बन्धित रहा है और यहीं यहां बालासुन्दरी देवी का मंदिर है जो इक्यावन शक्तिपीठों में से एक है, मेले के अवसर पर दूर-दूर से यहाँ श्रद्धालु आते हैं।

Chaiti Fair Started On Navratri

Chaiti Fair Started On Navratri : कहते हैं इस स्थान पर भगवान विष्णु द्वारा सुदर्शन चक्र से माता सती के अंगों को काट दिये जाने के बाद माता की दायीं भुजा यहां गिरी थी। तभी से यहां माता की कोई मूर्ति नहीं बल्कि एक शिला पर उनकी दायीं भुजा की आकृति गढ़ी हुई है और उसी की पूजा की जाती है।

ये भी पढ़ें : यमुनोत्री हाईवे हुआ बंद , चारधाम यात्रा के लिए नया डेंजर डॉन?

Leave a Reply

Your email address will not be published.