Chamoli Tea Demand : उत्तराखंड चमोली चाय बोर्ड गैरसैंण स्थित कालीमाटी, जंगलचट्टी, नौटी के बागानों से चुनकर भटोली यूनिट में चायपत्ती तैयार की जाती हैं।

कम समय में ही यह चाय चमोली की पहचान बन चुकी है। बागानों से चुनी गई यह चायपत्ती लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस चायपत्ती की डिमांड भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक में भी बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें : इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, मकर राशि में प्रवेश करेंगे शुक्रदेव
Chamoli Tea Demand : ऐसे बनाई जाती है चायपत्ती
बागान से चुनी गई चाय पत्तियों को उत्तराखंड चाय बोर्ड की यूनिट पर लाकर मशीनों द्वारा जांच किया जाता है। फिर पैकिंग कर बिक्री के लिए देश और विदेशों के लिए भेजा जाता है।

पहले भी चमोली की 2 हजार, 800 किलो चायपत्ती ईरान, ईराक और रूस पहुंचाई गई थी। 156 हेक्टेयर वाले नौटी चाय बागान के नौ बागानों में उगाई गई ऑर्थोडॉक्स ब्लैक-टी अपने खास स्वाद और खुशबू के लिए प्रसिद्ध है। जिससे उत्तराखंड चाय बोर्ड के नौटी बागान को 4 लाख, 20 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई थी। इस चायपत्ती की देश- विदेश में भी डिमांड बढ़ गई है।