Chardham Yatra 2022

Chardham Yatra 2022 : चारधाम में गलत ढंग से नहीं हो पाएगा ऑनलाइन पंजीकरण, शासन ने टूर आपरेटर एसोसिएशन को भेजा पत्र

उत्तराखंड देहरादून पर्यटन राजकाज
News Uttarakhand

Chardham Yatra 2022 : चारधाम यात्रा में टूर ऑपरेटर द्वारा एक ही मोबाइल से कई तीर्थयात्रियों का पंजीकरण कराने के मामले का शासन ने संज्ञान लिया है। यात्रियों का गलत ढंग से ऑनलाइन पंजीकरण करने पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने उत्तराखंड टूर आपरेटर एसोसिएशन को पत्र भेजा है जिसमें टूर आपरेटरों को सख़्त निर्देश दिए गए है कि पंजीकरण के दौरान प्रत्येक यात्री की व्यक्तिगत जानकारी देनी आवश्यक है। इसके अलावा पत्र में साफ निर्देश दिए गए है कि भविष्य में इस तरह की गलती होने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

Chardham Yatra 2022

 

Chardham Yatra 2022 : प्रत्येक यात्री का पंजीकरण अनिवार्य—जावलकर

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर का कहना है कि चारधाम यात्रा के लिए प्रत्येक श्रद्धालु का पंजीकरण और पंजीकरण फार्म में व्यक्तिगत जानकारी देनी अनिवार्य है ताकि यात्रा के दौरान यात्री को कोई दिक्कत होने पर तत्काल संपर्क किया जा सके।

Chardham Yatra 2022

उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है कि टूर ऑपरेटर एक ही मोबाइल नंबर से कई तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण कर रहे हैं जो कि गलत है इसके लिए अब टूर ऑपरेटर को सख़्त निर्देश दे दिए गए है। बता दें कि अब तक 21.93 लाख तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के दर्शन कर चुके है।

 

Chardham Yatra 2022

ये भी पढ़ें : क्लीन सिटी ग्रीन सिटी में शामिल हुए सीएम धामी, झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published.