Chauki Incharge Transferred

Chauki Incharge Transferred : जाम में फंसे कमिश्नर और डीआईजी, चौकी प्रभारी पर गिरी गाज

उत्तराखंड उधमसिंह नगर गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल राजनीति
News Uttarakhand

Chauki Incharge Transferred : हल्द्वानी में बढ़ती ट्रेफिक की समस्या लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। आए दिन जनता को जाम के झाम से दो चार होना पड़ता है। लेकिन आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी आनंद भरणे का भी इस सच से सामना हो गया और दोनों अफसर जाम में फंस गए। जिसके बाद चौकी प्रभारी को तत्काल ट्रांसफर कर दिया गया।

 

Chauki Incharge Transferred

Chauki Incharge Transferred : ट्रांसफर आदेश जारी

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी आनंद भरणे उस समय जाम में फंस गए जब दोनों अफसर रूद्रपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रासंपोर्ट नगर के पास पहुंचते ही उनकी गाडियां जाम में फंस गई। इस दौरान उन्हें काफी देर तक जाम का सामना करना पड़ा। उधर अधिकारियों के जाम में फंसने पर उन्होंने पुलिस के काम पर नाराजगी जाहिर की।

Chauki Incharge Transferred

Chauki Incharge Transferred : इतना ही डीआईजी ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देते हुए उनका ट्रांसफर वनभूलपुरा थाने में कर दिया है।

Chauki Incharge Transferred

 

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मू ने महादेव का रुद्राभिषेक कर की अपने दिन की शुरूआत, नक्षत्र वाटिका का किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published.