Chhawla Gang Rape Case : सुप्रीम कोर्ट ने जहां सोमवार को दिल्ली के छावला सामूहिक दुष्कर्म केस में आरोपियों को बरी कर दिया है। तो वहीं अब इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी का कहना है पीड़िता हमारे देश की बेटी है ऐसे में उसे न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
Chhawla Gang Rape Case : सीएम ने की बातचीत
सीएम धामी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला लिया है उस पर उन्होंने केस को देख रहीं एडवोकेट चारू खन्ना से बात की है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू से भी उन्होंने बातचीत की है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हम सब कुछ करेंगे।
बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने छावला में 2012 में उत्तराखंड के पौड़ी निवासी 19 वर्षीय युवती का अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में मौत की सजा पाए तीन आरोपियों को बरी कर दिया है।
ये भी पढ़ें : हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर दिखा आस्था का सैलाब, लाखों लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी