Clean City Green City

Clean City Green City : क्लीन सिटी ग्रीन सिटी में शामिल हुए सीएम धामी, झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

उत्तराखंड देहरादून राजकाज
News Uttarakhand

Clean City Green City :  राजधानी देहरादून में आज क्लीन सिटी ग्रीन सिटी यही है मेरा ड्रीम सिटी नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस दौरान सीएम धामी ने छात्रों के साथ सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई।

 

Clean City Green City

Clean City Green City : सीएम ने छात्रों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार का सपना है कि राजधानी देहरादून को ग्रीन और क्लीन बनाया जाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सबको हफ्ते में 2 घंटे का समय जरूर निकालना चाहिए और यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है।

Clean City Green City

उन्होंने यहां आए सभी युवाओं को भी संदेश देकर कहा कि सभी युवाओं को मिल जुलकर राजधानी को स्वच्छ बनाने के लिए अपना भरसक प्रयास करते हुए अपने ऐम पर फोकस करना चाहिए।

 

Clean City Green City

ये भी पढ़ें : केंद्र के 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन, बीजेपी ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

Leave a Reply

Your email address will not be published.