CM Dhami Addressed Bodhisattva Thought

CM Dhami Addressed Bodhisattva Thought : सीएम धामी ने आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड बोधिसत्व विचार श्रृंखला को किया सम्बोधित

उत्तराखंड देहरादून विशेष
News Uttarakhand

CM Dhami Addressed Bodhisattva Thought : सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड बोधिसत्व विचार श्रृंखला को वर्चुअली सम्बोधित किया। इस दौरान सीएम ने विचार श्रृंखला को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्थापना के बाद अब उत्तराखण्ड युवा राज्य बन गया है। प्रदेश के विकास के लिये इन दो दशकों में कई प्रयत्न किये गये हैं। अब धरातल पर इसका असर दिखाई देने लगा है। अब हमारा प्रयास प्रदेश में दूरगामी योजना बनाने के लिये हर वर्ग के विशेषज्ञों और लोगों को सहयोगी बनाना है।

CM Dhami Addressed Bodhisattva Thought

CM Dhami Addressed Bodhisattva Thought :

CM Dhami Addressed Bodhisattva Thought

कार्य योजना तैयार : 

CM Dhami Addressed Bodhisattva Thought : इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने पूरी दुनिया के कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अब सरकार का प्रयास है कि समाज के अन्तिम छोर तक भी विकास का पहुंचे। इस विचार श्रृंखला की शुरूआत विकास की रूपरेखा में हर क्षेत्रों के विशेषज्ञों को सहयोगी बनाने के लिए की गई है। इस विचार श्रृंखला में मिले सुझावों पर विकास की कार्ययोजना तैयार की गई है।सीएम ने विश्वास जताते हुए कहा कि इस विचार श्रृंखला के मंथन से उत्तराखंड अमृत राज्य बनने के लिए अग्रसर होगा।

CM Dhami Addressed Bodhisattva Thought

ये भी पढ़ें : बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published.