Cm Dhami Announced

Cm Dhami Announced : पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नाम से जाना जाएगा सिडकुल पंतनगर, सीएम धामी का ऐलान

उत्तराखंड उधमसिंह नगर गढ़वाल/कुमाऊं राजकाज राजनीति शख्सियत
News Uttarakhand

Cm Dhami Announced : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा की है। सीएम धामी का कहना है कि सिडकुल पंतनगर को बसाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नाम से सिडकुल जाना जाएगा। नारायण दत्त तिवारी के नाम से इसका नामकरण व उनकी मूर्ति के अनावरण पर बैठक में फैसला लिया गया है।

 

Cm Dhami Announced

Cm Dhami Announced : राज्यस्तरीय उद्योग मित्र बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में राज्यस्तरीय उद्योग मित्र की बैठक ली। सीएम ने कहा जो समस्या सामने रखी गई है उनमें 95 प्रतिशत तक का निस्तारण पूर्व में किया जा चुका है जबकि जो रह गया उसका निस्तारण किया जाएगा। सिडकुल की सड़कों के दुरुस्ती करण किए जाने और फैक्ट्री में अनावश्यक बिना शिकायत के श्रम विभाग के अधिकारी ना जाए इस पर विशेष ध्यान रखने की बात बैठक में की गई।

Cm Dhami Announced

इतना ही नहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली इन्वेस्टर्स समिट अक्टूबर में बुलाई जाएगी।

 

 

Cm Dhami Announced

 

ये भी पढ़ें : शासन ने दो पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, प्रत्यूष सिंह बने देहरादून के नए सिटी मजिस्ट्रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published.