Cm Dhami Campaigned For Shashi

Cm Dhami Campaigned For Shashi : हिमाचल चुनाव के प्रचार पर उतरे सीएम धामी, पार्टी प्रत्याशी शशि बाला के लिए मांगा समर्थन

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं मिशन २०२२ राजनीति
News Uttarakhand

Cm Dhami Campaigned For Shashi : हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए मैदान सज चुका है। राजनीतिक पार्टियां हिमाचल की रण में प्रचार प्रसार कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन मांग रही है। तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी चुनाव प्रसार के लिए पूरी तरीके से मैदान में उतर गए है और पार्टी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांग रहे है।

 

Cm Dhami Campaigned For Shashi

Cm Dhami Campaigned For Shashi : वर्चुअल किया संवाद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हिमाचल विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में जुट गए है। ऐसे में सीएम धामी को आज हिमाचल प्रदेश की रोहडू विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी शशि बाला के चुनाव प्रचार के लिए जाना था लेकिन मौसम खराब होने के चलते उन्हें लौटना पड़ा।

Cm Dhami Campaigned For Shashi

जिसके बाद सीएम धामी ने रोहडू की जनसभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए जनता से समर्थन मांगे। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार रोहडू विधानसभा से प्रत्याशी शशि बाला को जरूर मिलेगा।

 

Cm Dhami Campaigned For Shashi

ये भी पढ़ें : हल्द्वानी में डंडे से पीटकर कुष्ठ रोगी की हत्या, आश्रम में मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published.