Cm Dhami On Chardham Yatra

Cm Dhami On Chardham Yatra : चारधाम को लेकर सीएम धामी का बयान, नहीं होगी यात्रा प्रभावित

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली देहरादून धर्म/संस्कृति पर्यटन राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Cm Dhami On Chardham Yatra : जोशीमठ भू-धंसाव के चलते चारधाम यात्रा पर बनी असमंजस स्थिति को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ किया है। सीएम धामी का कहना है कि जोशीमठ में आई इस आपदा के बीच चारधाम यात्रा प्रभावित नहीं होगी और पहले की तरह ही संचालित होगी।

 

Cm Dhami On Chardham Yatra

Cm Dhami On Chardham Yatra : फैल रही भ्रम की स्थिति

उत्तराखंड के जोशीमठ में जहां एक तरफ भू धंसाव के चलते हालत डरावने होते जा रहे है। तो वहीं आगामी चारधाम यात्रा को लेकर भी तमाम सवाल उठने लगे है। इस बीच चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि जोशीमठ को लेकर बार-बार भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है जबकि ऐसी स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि वहां पर 70% दुकानें खुली है और कामकाज भी सामान्य रूप से चल रहा है।

Cm Dhami On Chardham Yatra

Cm Dhami On Chardham Yatra : इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि औली में भी पर्यटक लगाकर आ रहे है और 4 महीनों में यात्रा भी शुरू होने वाली है ऐसे में किसी को भी संशय की स्थिति पैदा नहीं करनी चाहिए और सभी लोगों को सहयोग से काम करना चाहिए।

 

Cm Dhami On Chardham Yatra

 

ये भी पढ़ें : सबसे ज़्यादा देशों में रिलीज़ होने वाली फिल्म बनी पठान , अब तक हुई इतनी एडवांस बुकिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published.