Cm Dhami On Land Jihad

Cm Dhami On Land Jihad : अवैध कब्जों पर सीएम धामी सख्त, राज्य में लैंड जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Cm Dhami On Land Jihad : अवैध कब्जों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्ती दिखाते हुए कहा है कि राज्य में लैंड जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिस स्थान पर अवैध कब्जे है उसे हटा लिया जाए नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Cm Dhami On Land Jihad

Cm Dhami On Land Jihad : 95 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालाढूंगी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अवैध कब्जों को लेकर सख्ती दिखाई। सीएम धामी का कहना है कि अवैध कब्जे नहीं हटाए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कालाढूंगी में सीएम धामी ने 95 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

Cm Dhami On Land Jihad

इतना ही नहीं उन्होंने कालाढूंगी में उप मंडी की स्थापना के साथ ही कोटाबाग में हनुमान मंदिर का सौंदीयकरण और चकुलवा में निहाल नदी पर टू लेन पुल समेत अन्य घोषणा की। उधर वन विभाग में चल रहे विवाद को लेकर सीएम धामी ने कहा कि मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है।

 

Cm Dhami On Land Jihad

 

ये भी पढ़ें : त्यूनी अग्निकांड में सीएम धामी ने की सहायता राशि की घोषणा, लापरवाही बरतने पर नायब तहसीलदार सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published.