CM Self Employment Nano Scheme : उत्तराखंड में छोटे व्यवसायियों व उद्यमियों को मजबूत बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड शासन ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार नैनो योजना का संशोधित शासनादेश जारी कर दिया है। पहले के शासनादेश में संशोधन करते हुए योजना में ऋण देने की सीमा को 50 हज़ार रुपए तक बढ़ा दिया गया है और 20 हज़ार तक का अधिकतम अनुदान दिया जायेगा।
CM Self Employment Nano Scheme :
व्यापारियों को मिलेगा लाभ :
CM Self Employment Nano Scheme : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस योजना को संशोधित करने के का मकसद प्रदेश में छोटे उद्यमी व व्यापारियों को आत्मनिर्भर और उन्हें मजबूत करना है। इस योजना में ऋण सीमा बढ़ाने से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सभी छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगाा। वहीं उद्योग सचिव अमित नेगी ने उक्त योजना के बारे में बताया कि राज्य सरकार के निर्णय से प्रदेश में ठेली रेडी वाले व्यवसायों को बढ़ी सहायता मिलेगी।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने धान क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण