CM Yogi In Champawat by Election : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 28 मई को चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में आएंगे। यहां वह उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में सियासी शंखनाद करेंगे।
CM Yogi In Champawat by Election :
भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि सीएम योगी का कार्यक्रम लगभग फाइनल हो गया है। उनका आधिकारिक कार्यक्रम भी जल्द ही यहां पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता योगी के स्वागत की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गए हैं। 28 मई की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ करीब 11 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर हेलीपैड में उतरेंगे।
CM Yogi In Champawat by Election : यहां से वह सीधे मुख्य बाजार के निकट स्थित गांधी मैदान में कार्यक्रम जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। बता दें चम्पावत में होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम धामी और भाजपा ने चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।वहीं आगामी 28 मई को सीएम योगी के चंपावत में सीएम धामी के चुनाव प्रचार में आने की सूचना के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है।
ये भी पढ़ें : उधमसिंह नगर के इस कॉलेज को महिंद्रा कंपनी ने तीन साल के लिए लिया गोद