Commendable Work Of Forest Dept

Commendable Work Of Forest Dept : तेंदुए के आतंक से निजात पाने के लिए वन विभाग का सराहनीय कदम

उत्तराखंड उधमसिंह नगर गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल राजकाज विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Commendable Work Of Forest Dept : काशीपुर जिले में लंबे समय से तेंदुआ के आतंक को देखा गया है, जिसके चलते वन विभाग की टीम भी अलर्ट पर है। तेंदुए को पकड़ने के लिए जगह.जगह पिंजरे भी लगा चुकी है पर अब तक पिंजरे में तेंदुआ कैद नहीं हुआ। और तेंदुआ लगातार आबादी वाले क्षेत्र में अपनी दस्तक देता हुआ दिखाई दे रहा है।

Commendable Work Of Forest Dept :

Commendable Work Of Forest Dept

विभाग का कदम : 

लोगों की जान की कीमती समझते हुए उन की सुरक्षा के लिए। अन्य किसी विभाग का काम वन विभाग की टीम खुद ही करने को मजबूर हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से आज काशीपुर के ग्रामीण क्षेत्र मानपुर में जेसीबी से साफ सफाई अभियान चलाया। सड़क किनारे खड़ी बड़ी बड़ी झाड़ियां हटाकर तेंदुए की छुपने की जगह को नष्ट किया गया। इतना ही नहीं मानपुर प्रधान के साथ ग्रामीणों की बैठक बुलाई।

Commendable Work Of Forest Dept

Commendable Work Of Forest Dept : जिसमें लोगों को हिदायत दी गई कि समय रहते ही अपने पालतू जानवरों को घर के अंदर रखने और आसपास सफाई रखें। क्यूकिं कहा जाता है कि तेंदुआ वहीं आता है जहां उसको छुपने की जगह मिलती है। अगर आसपास साफ.सफाई होगी तो कह दो अभी नहीं आएगा।

Commendable Work Of Forest Dept

ये भी पढ़ें : सीएम धामी पहुंचे भोपाल, मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक में लेंगे हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published.