Complaint Letter Through Email

Complaint Letter Through Email : पौड़ी में ई-मेल के जरिए ग्रामीणों ने भेजा शिकायती पत्र

उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Complaint Letter Through Email : आधुनिक युग में अब प्रदेश के सरकारी सिस्टम भी आधुनिक ढंग से काम कर रहे हैं। ऐसे में पौड़ी के कुछ लोगों ने अपनी समस्याओं को प्रशासन के सामने रखने के लिए उन्हें ईमेल के जरिए समस्याओं से अवगत कराया है। पौड़ी के बूंगीधार-स्यूंसाल मोटर मार्ग में कार्य चले पर कटिंग का मलबा खेतों में डाला जा रहा है। जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए प्रशासन को मेल के जरिए अपनी समस्या रखी है।

Complaint Letter Through Email : 

Complaint Letter Through Email

डीएम का संज्ञान : 

Complaint Letter Through Email : ग्रामीणों ने अपनी समस्या पौड़ी के डीएम को शिकायत पत्र ई-मेल के जरिए दिया है। तो वहीं डीएम डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Complaint Letter Through Email :

Complaint Letter Through Email

दरअसल लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण में कटिंग से निकले मलबे को गांव के चरागार खेतों और सिविल भूमि में फेंका जा रहा है। जिस पर ग्रामीण काफी आक्रोशित है। तो वहीं डीएम का कहना है कि रिपोर्ट आने पर लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें : क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ?

Leave a Reply

Your email address will not be published.