Congress VS BJP In Uttarakhand

Congress VS BJP In Uttarakhand : विपक्ष का भाजपा पर तंज, कहा—5 साल में प्रदेश को दिए 3 अद्भूत नमूने

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Congress VS BJP In Uttarakhand : उत्तराखंड में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर प्रदेशवासियों को ठगने का आरोप लगाया है और साथ ही प्रदेश की जनता को तीन अद्भूत नमूने देने पर भी कटाक्ष किया है।

Congress VS BJP In Uttarakhand

कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना :

Congress VS BJP In Uttarakhand : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में चुनावी कैंपन अभियान लॉन्च करने के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी के तीन मुख्यमंत्रियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस ने बीजेपी के तीनों मुख्यमंत्रियों को ‘अद्भूत नमूना’ बताया है। बता दें कि आज उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनावी कैंपन अभियान की शुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की।

Congress VS BJP In Uttarakhand :

Congress VS BJP In Uttarakhand

Congress VS BJP In Uttarakhand : इस दौरान कांग्रेस ने प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा पर जमकर हमला बोला। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर बीजेपी को आढ़े हाथों लेते हुए भोली भाली जनता के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। तो उधर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने बीजेपी के तीनों मुख्यमंत्रियों को अद्भूत नमूना बताते हुए बीजेपी सरकार को जमकर घेरा।

Congress VS BJP In Uttarakhand

ये भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेश ने कोरोना नियमों के तहत शुरू किया चुनाव प्रचार

Leave a Reply

Your email address will not be published.