Control Room Of Code Of Conduct

Control Room Of Code Of Conduct : राजधानी देहरादून में आचार संहिता के उल्लंघन पर बनाया कंट्रोल रूम

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Control Room Of Code Of Conduct : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई हैं। वहीं प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं। इसी क्रम में देहरादून में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम बनाया है। जहां शिकायत दर्ज करने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जायेगी। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद हर तरह के कार्यक्रमों पर चुनाव आयोग अपनी पूरी नजर बनाए हुए है।

Control Room Of Code Of Conduct :

Control Room Of Code Of Conduct

चुनाव आयोग की नजर : 

Control Room Of Code Of Conduct : देहरादून के नगर निगम में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में आप 01352652571 नम्बर पर फोन करके अपनी शिकायत कर सकते हैं या ईमेल आईडी mcc2022@Gmail.com पर मेल कर सक​ते हैं।

Control Room Of Code Of Conduct

Control Room Of Code Of Conduct : जहां आगामी 13 जनवरी को लोहड़ी और 14 जनवरी को मकर संक्रांति के कार्यक्रमों पर भी आयोग नजर बनाये हुए है। वहीं खिचड़ी भोज में भी प्रशासन ने निगरानी के लिए रणनीति की तैयार कर ली है। इन सभी कार्यक्रमों में बिना अनुमति के किसी को आने नहीं दिया जायेगा।

Control Room Of Code Of Conduct

ये भी पढ़ें : डोर टू डोर चुनावी कैंपेनिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे मनीष सिसोदिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.