Demand Of Subject : रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में आज उस वक्त हंगामा मच गया। जब कॉलेज के दो छात्र आॅडिटोरियम की छत पर चढ़कर प्रर्दशन करने लगे। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया गया और कॉलेज के परिसर में पुलिस फोर्स तैनात की गई।
Demand Of Subject :
हालाकिं कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों को समझाने की लगातार कोशिश की जा रही है। वहीं छात्र नेताओं का कहना है कि अगर एमएससी में कोर्स शुरू नहीं किये गए। तो छात्र छत से कूदकर अपनी जान दें देंगे।
सालों से चल रहा प्रर्दशन :
Demand Of Subject : दरअसल रुद्रपुर के डिग्री कॉलेज में छात्र पिछले पांच सालों से MSc में बॉटनी, जूलॉजी और गणित विषयों को जाड़ने की मांग कर रहे हैं। जो आज तक पूरी नहीं की गई है। बता दें उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत तक जब ये मामला पहुंचा था। तब उन्होंने कॉलेज में जल्द से जल्द इन विषयों को शुरू करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक को कोई भी कारवाई ना होने के कारण छात्रों के सब्र का बांध टूट गया और दो छात्र कॉलेज की छत पर चढ़कर प्रर्दशन करने लगे।
ये भी पढ़ें : हरिवंश राय बच्चन की जयंती पर बिग बी ने पिता को ऐसे किया याद