Demolition Of Pwd Buildings

Demolition Of Pwd Buildings : होटलों की कार्रवाई के बीच पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में चला बुलडोजर, दरारों ने बढ़ाई चिंता

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली राजकाज राजनीति हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Demolition Of Pwd Buildings : जोशीमठ में भू धंसाव का कहर जारी है। होटल मलारी इन और माउंट व्यू को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के साथ-साथ अब पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस पर भी बुलडोजर चल गया है। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस को जेसीबी की मदद से तोड़ने का काम आज से शुरू हो गया है जबकि दो अन्य छतिग्रस्त होटल को भी खाली करा दिया गया है।

 

Demolition Of Pwd Buildings

Demolition Of Pwd Buildings : अन्य होटल खाली

भू धंसाव के चलते जोशीमठ में हालात लगातार चिंताएं बढ़ा रहे है। ऐसे में वैज्ञानिकों का ठिकाना कहे जाने वाले लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में भी दरारें पड़ने के बाद आज से उसे तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इतना ही नहीं होटल कॉर्बेट और स्नोक्रेस्ट में भी दरारें पड़ने के बाद जनमानस की सुरक्षा को देखते हुए होटलों को खाली करा दिया गया है।

Demolition Of Pwd Buildings

बता दे कि जोशीमठ में अब तक इन 849 भवनों में पड़ी दरारें चौड़ी हो चुकी है और 250 परिवारों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। वही प्रभावितों के पुनर्वास के लिए पांच स्थल भी चिन्हित किए गए हैं।

 

Demolition Of Pwd Buildings

ये भी पढ़ें : बीजेपी ने 270 मंडल अध्यक्ष के नामों की घोषणा की, सूची जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.