Dineshanand Bharti Arrested

Dineshanand Bharti Arrested In Haridwar : हरिद्वार में विवादित धर्म संसद मामले में दिनेशानंद भारती गिरफ्तार, भड़काऊ भाषण देने का है आरोप

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल धर्म/संस्कृति पर्यटन विशेष हरिद्वार
News Uttarakhand

Dineshanand Bharti Arrested In Haridwar : हरिद्वार में दिसंबर में आयोजित हुई धर्म संसद मामले में पुलिस ने जितेंद्र नारायण त्यागी और स्वामी यती नरसिंहानंद सरस्वती के बाद अब काली सेना के प्रदेश संयोजक दिनेशानंद भारती उर्फ सागर सिंधु महाराज को गिरफ्तार कर लिया है। सागर सिंधु महाराज पर धर्म संसद के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।

Dineshanand Bharti Arrested In Haridwar : 

Dineshanand Bharti Arrested

दिसंबर में आयोजित हुई थी धर्म संसद : 

हरिद्वार में पुलिस ने विवादित धर्म संसद मामले में तीसरी गिरफ्तारी कर ली है। नगर कोतवाली पुलिस ने काली सेना के राज्य संयोजक दिनेशानंद भारती उर्फ सागर सिंधु महाराज को गिरफ्तार किया है। सागर सिंधु महाराज पर धर्म संसद के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इससे पहले इस मामले में पुलिस ने जनवरी महीने में जितेंद्र नारायण त्यागी और धर्म संसद के आयोजक स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी को गिरफ्तार किया था।

Dineshanand Bharti Arrested

Dineshanand Bharti Arrested In Haridwar : बता दें कि दिसंबर 2021 में हरिद्वार में धर्म संसद नाम के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें साधु संतों पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था। मामले में हरिद्वार की नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें : राजधानी देहरादून में बढ़ रहे कोरोना के मामले, डॉक्टर भी पॉजिटिव

Leave a Reply

Your email address will not be published.