Elephants In Chandighat Bridge

Elephants In Chandighat Bridge : रात के अंधेरे में सड़क पर आ धमके दो गजराज, देखें फिर क्या हुआ

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पर्यटन राजकाज राजनीति हरिद्वार
News Uttarakhand

Elephants In Chandighat Bridge : हरिद्वार के चंडी घाट पुल में उस समय हड़कंप मच गया जब राजाजी टाइगर रिजर्व से निकल कर दो गजराज सड़क मार्ग पर आ गए। हालांकि गनीमत यह रही कि इस दौरान हाथियों ने राहगीरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

 

Elephants In Chandighat Bridge

Elephants In Chandighat Bridge : नहीं पहुंचाया नुकसान

सनातन धर्म के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन गंगा में डुबकी लगाने का खासा महत्व है ऐसे में आज सोमवती अमावस्या होने के चलते हरिद्वार में लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला देर रात से ही जारी है। लेकिन इसी बीच रात के अंधेरे में हरिद्वार चंडी पुल क्षेत्र में दो गजराज सड़क मार्ग पर आ धमके जिसके बाद गजराज को सड़क पर देख आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Elephants In Chandighat Bridge

यही नहीं हाथियों को देख दोनों ओर लंबा जाम लग गया हालांकि गनीमत यह रही कि हाथी बिना किसी को कोई नुकसान पहुंचाए दोबारा जंगल की ओर लौट गए जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

 

Elephants In Chandighat Bridge

ये भी पढ़ें : शराब पीकर पर्यटकों ने मचाया हुड़दंग, पुलिस ने काटा 20 का चालन

Leave a Reply

Your email address will not be published.