Employees Of The State Got A Gift

Employees Of The State Got A Gift : राज्य के लाखों कर्मचारियों को मिला तोहफा बढ़ा महंगाई भत्ता

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज रोजगार विशेष
News Uttarakhand

Employees Of The State Got A Gift : उत्तराखंड में लगभग ढाई लाख कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है, जहां प्रशासन द्वारा महंगाई भत्ते में तीन फ़ीसदी बढ़ोतरी कर दी गई है जिसके आदेश जारी हो चुके हैं। यानी अब कर्मचारियों को 3% की वृद्धि के साथ 34% महंगाई भत्ता हर महीने मिलेगा।

Employees Of The State Got A Gift : 

Employees Of The State Got A Gift

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी : 

राज्य सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों पेंशनर, निकाय, निगम, अशासकीय स्कूल और कॉलेजों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है और बढ़े हुए भत्ते का भुगतान जून महीने में देय वेतन के साथ दिया जाएगा। वित्त सचिव गंगा प्रसाद की तरफ से छठा, सातवां और पांचवा वेतन ले रहे कर्मचारियों के बढ़ाए गए भक्तों के लिए अलग-अलग आदेश दिए गए हैं। इससे कर्मचारियों के वेतन में प्रतिमाह एक हजार से लेकर छह हजार रुपये तक का इजाफा होगा। इस आदेश के बाद अब सरकार के खजाने पर सालाना 450 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़े जायेगा।

Employees Of The State Got A Gift

Employees Of The State Got A Gift : कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते का काफी समय से इंतजार था। जिसके लिए वित्त विभाग ने डीए का प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री को अनुमोदन के लिए सौंपा था और चंपावत उपचुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री ने अनुमोदन दिया और वित्त मंत्री द्वारा स्वीकृति दे दी गई।

Employees Of The State Got A Gift

ये भी पढ़ें :  पर्यटकों के लिए खोली गई विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी

Leave a Reply

Your email address will not be published.