Encrusted Kalash In Kedarnath : केदारनाथ मंदिर के शीर्ष पर 28 साल बाद नया स्वर्णमंडित कलश लगने जा रहा है। तीन दान दाताओं ने धाम में त्रिभुजाकार स्वर्णमंडित कलश लगाने के लिए श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति से संपर्क किया है। मंदिर समिति संपर्क साधने वाले लोगों से अंतिम वार्ता कर सभी जरूरी औपचारिकता पूरी करेगी।
Encrusted Kalash In Kedarnath : प्राचीन कलश की प्रतिमूर्ति
चारधाम यात्रा में सबसे ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर रहे है। तो वहीं अब केदारनाथ मंदिर में त्रिभुजाकार स्वर्णमंडित कलश सुशोभित किया जाएगा। कलश मंदिर के प्राचीन कलश की प्रतिमूर्ति जैसा होगा और महाराष्ट्र और गुजरात के तीन शिव भक्त दान दाताओं के सहयोग से मंदिर के शीर्ष पर भव्य कलश स्थापित किया जाएगा।
इतना ही नहीं इसके लिए पंचांग गणना से दिन व मुहुर्त भी तय किया जाएगा। बता दें कि समिति के आला पदाधिकारी इन लोगों से पहले चरण की वार्ता कर चुके है और अब मंदिर समिति अपने स्तर से तय करेगी कि तीनों दान दाताओं में से किसका सहयोग लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी के समर्थन में आए कांग्रेस मेयर और पार्षद, जिंदाबाद के नारे लगाकर हटाया अतिक्रमण