Fake Constable Caught In Doon

Fake Constable Caught In Doon : फर्जी कॉन्स्टेबल अवैध वसूली करते हुए पकड़ा गया

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Fake Constable Caught In Doon : राजधानी देहरादून में कुछ दिनों से एक फर्जी कॉन्स्टेबल घूम रहा था। जो स्थानीय व्यापारियों चालू को और दुकानदारों से वसूली कर रहा था। जिसके बाद कुछ व्यापारियों की शिकायत पर देहरादून पुलिस ने इस फर्जी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है यह फर्जी कॉन्स्टेबल बसंत बिहार के थाना क्षेत्र में व्यवसायियों और दुकानदारों से वसूली कर रहा था।

Fake Constable Caught In Doon :

Fake Constable Caught In Doon

कानूनी कार्यवाही :

पुलिस ने आरोपी के पास से उत्तराखंड पुलिस का फर्जी आईकार्ड खाकी जैकेट सिपाही की वर्दी विजिटिंग कार्ड और प्राइवेट हैंडसेट वॉकी टॉकी बरामद किया है। इस मामले में एसपी सिटी सविता डोभाल का कहना है कि आरोपी का नाम मुकेश कुकरेती है। जो फर्जी कॉन्स्टेबल बनकर वसूली करता था और इस मामले में उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Fake Constable Caught In Doon

ये भी पढ़ें : हरीश रावत और रणजीत रावत की लड़ाई से राज्य की राजनीति तेज

Leave a Reply

Your email address will not be published.