Father Of Nation Mahatma Gandhi

Father Of Nation Mahatma Gandhi : उत्तराखंड के इन जिलों का महात्मा गांधी ने किया था भ्रमण, आज भी निशां हैं ताजे

उत्तराखंड अल्मोड़ा गढ़वाल/कुमाऊं धर्म/संस्कृति पर्यटन बागेश्वर विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

Father Of Nation Mahatma Gandhi : अहिंसा के बल पर अंग्रेजों को देश की सीमा के बाहर खदेड़ने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आज ही के दिन इस दुनिया को ​अल्विदा कह गए थे। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर आप ये जानकर गदगद हो जाएंगे की महात्मा गांधी उत्तराखंड भी आ चुके हैं।

Father Of Nation Mahatma Gandhi

लक्ष्मेश्वर मैदान में विशाल जनसभा का किया था अयोजन :

Father Of Nation Mahatma Gandhi : बात 19 जून 1929 की है जब महात्मा गांधी अल्मोड़ा आए थे। 19 जून को गांधी जी ने रात्रि विश्राम अल्मोड़ा में ही किया इस दौरान उन्होंने रात्रि भोज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरीश चंद्र जोशी के घर किया और भोज के बाद उन्हीं के घर में रात्रि विश्राम भी किया। जिसके बाद 20 जून को उन्होंने लक्ष्मेश्वर मैदान और चौघानपाटा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था और लोगों में स्वतंत्रता के प्रति अलख जलाने का काम किया था।

Father Of Nation Mahatma Gandhi : 

Father Of Nation Mahatma Gandhi

बागेश्वर में स्वराज भवन की गांधी जी ने रखी थी नींव : 

यही नहीं इसके अलावा महात्मा गांधी बागेश्वर के भ्रमण पर भी रहे थे जहां वो 14 दिनों तक रूके और अनासक्ति योग की प्रस्तावना लिखी थी और इसके साथी ही महात्मा गांधी ने यहां पर स्वराज भवन की नींव भी डाली थी जो आज बागेश्वर जिले की प्रमुख धरोहरों में से एक है।

Father Of Nation Mahatma Gandhi

ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने राजधानी देहरादून के पलटन बाजार में किया जनसंपर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published.