Fda Raids On Food Shops

Fda Raids On Food Shops : त्योहारी सीजन को लेकर मिलावटखोर हुए एक्टिव, FDA ने की खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापेमारी

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजनीति हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Fda Raids On Food Shops : दीवाली का त्योहार नजदीक है ऐसे में त्योहारी सीजन को देखते हुए मिलावटखोर भी एक्टिव हो गए है। उधर इन मिलावट खोटों पर शिकंजा कसने के लिए FDA भी एक्शन में आ गया है और इनपर कार्यवाई कर रहा है।

 

Fda Raids On Food Shops

Fda Raids On Food Shops : जांच के लिए भेजे सैंपल

त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी को रोकने के लिए FDA ने अपनी कमर कस ली है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापेमारी कर रही है। FDA ने देहरादून के डेयरी प्रतिष्ठानो और स्वीट शॉप में औचक निरीक्षण करते हुए 5 सैंपल इकठे कर क्वालिटी जांच के लिए भेज दिए है। देहरादून के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पिसी जोशी का कहना है कि उपयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गढ़वाल मंडल के निर्देश में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है।

Fda Raids On Food Shops

Fda Raids On Food Shops

Fda Raids On Food Shops : उन्होंने कहा कि सभी मिठाई निर्माता और डेयरी विक्रेताओं को हिदायत दी गई है दीवाली में अपने दुकानों में क्वालिटी प्रोडक्ट और हाईजीन की कंडीशन का पालन करें। बता दें कि उत्तराखंड में 8 महीनों में 170 मिलावटखोरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा चुके है।

 

Fda Raids On Food Shops

ये भी पढ़ें : पटवारी-लेखपाल पदों की भर्ती के लिए नहीं लिया जायेगा शुल्क, विज्ञापन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.