Fire In Jaspur : जसपुर क्षेत्र में श्री शानदार इंडस्ट्रीज में भीषण आग लगने से एक की मौत हो गई है जबकि दो लोग आग में झुलस गए है। वहीं पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए जुट गई है।
Fire In Jaspur : दो लोग झुलसे
उधमसिंहनगर के जसपुर क्षेत्र में स्तिथ श्री शानदार इंडस्ट्रीज में भीषण आग लग गई जिसके बाद सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम के साथ फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए जुट गई है। आग इतनी ज्यादा भीषण है की आग पर काबू पाने के लिए फायर स्टेशन जसपुर की दो फायर यूनिटों के साथ ही, काशीपुर, बाजपुर, रूद्रपुर के साथ ही कई जगहों से फायर यूनिटों को मंगवाना पड़ा।
यही नहीं बताया जा रहा है की आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको प्रशासन की टीम ने आनन—फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है। वहीं दूसरी तरफ आग के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।
ये भी पढ़ें : CBI जांच और नार्को टेस्ट की मांग को लेकर धरने पर अंकिता के परिजन, बेटी को किया याद