Firing In Haldwani : उधमसिंहनगर जिले में सर्राफा कारोबारी को धमकी भरे फोन आने के बाद अब हल्द्वानी में एक सर्राफा कारोबारी पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की है। हालांकि इसमें कारोबारी बाल-बाल बच गया।
Firing In Haldwani :
रंगदारी की धमकी :
हल्द्वानी के हीरानगर में एक सर्राफा कारोबारी पर देर रात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि व्यापारी ने तुरंत अपने घर के अंदर भाग गया और उनकी जान बाल-बाल बच गई. लेकिन फायरिंग के दौरान कार क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वहीं। सूचना मिलने के बाद पुलिस नहीं मामले की जांच शुरू कर दी है कहा जा रहा है कि 2 दिन पहले इस व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से रंगदारी की धमकी देते हुए फोन आए थे।
Firing In Haldwani : वहीं इस मामले पर एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है साथ ही कहा कि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
ये भी पढ़ें : गैरसैंण जाने से कन्नी काट रहे विधायक, सीएम धामी को लिखे लेटर