Holi Festival

Food Department Raids On Holi festival : लालकुआं में होली पर्व को लेकर खाद्य विभाग की छापेमारी, कई दुकानदारों को भेजा नोटिस

उत्तराखंड क्राइम नैनीताल
News Uttarakhand

Food Department Raids On Holi festival : होली के त्यौहार के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट होने की संभावनाओं को देखते हुए खाद्य विभाग सतर्क हो गया है। विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर लालकुआं और हल्दूचौड़ क्षेत्र में औचक छापेमारी की। इस दौरान विभाग द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई दुकानदारों को धारा 32 का नोटिस भी दिया गया।

Food Department Raids On Holi festival:Food Department Raids On Holi festival

औचक छापेमारी :

खाद्य विभाग की टीम ने होली पर्व को देखते हुए विशेष अभियान चलाकर लालकुआं और हल्दूचौड़ क्षेत्र में औचक छापेमारी की। इस दौरान किराना, मिठाई समेत एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों में जांच की और चार दुकानों से गुजिया के सैंपल लिए जबकि कई दुकानदारों को धारा 32 का नोटिस भी दिया गया। इस मौके पर विभाग के जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र टम्टा ने कहा कि टीम द्वारा लालकुआं में विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए छापेमारी की गई है।

Food Department Raids On Holi festival:Food Department Raids On Holi festival

मचा हड़कंप:

Food Department Raids On Holi festival : जैसे ही खाद्य विभाग की टीम लालकुआं पहुंची तो ताबड़तोड़ खाद्य विभाग द्वारा गौला रोड में एक मिठाई की दुकान और स्टेशन तिराहे पर जनरल स्टोर में गुजिया के सैंपल भरे। इसके अलावा हल्दूचौड़ क्षेत्र में भी मिठाई दुकान में गुजिया के सैंपल लिए गए है। साथ ही लालकुआं में बिरयानी की दुकान का लाइसेंस नहीं होने पर दुकानदार का चालान किया गया।  Food Department Raids On Holi festival

 

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड पुलिस भर्ती के 1718 पदों पर आये दो लाख आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published.