Foreign Guests Start Arriving

Foreign Guests Start Arriving : जी-20 की बैठक के लिए जौलीग्रांट पहुंचे ब्राजील के मेहमान, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं टिहरी गढ़वाल देहरादून धर्म/संस्कृति पर्यटन राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Foreign Guests Start Arriving : जी-20 की तीसरी बैठक के लिए ब्राजील के मेहमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया। बैठक में भाग लेने के लिए ब्राजील से 3 सदस्यों का डेलिगेट का प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्तराखंड की पारंपरिक संस्कृति से उनका स्वागत किया।

 

Foreign Guests Start Arriving

Foreign Guests Start Arriving : पारंपरिक संस्कृति से स्वागत

नरेंद्रनगर में 26 से 28 जून तक जी 20 की तीसरी बैठक आयोजित होने जा रही है। जिसको लेकर मुनी की रेती और स्वर्गाश्रम सज कर तैयार हो चुका है। नरेंद्रनगर में होने जा रही जी-20 की तीसरी बैठक के लिए ब्राजील से 3 सदस्यों का डेलिकेट आज सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा।

Foreign Guests Start Arriving

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने विदेशी मेहमानों का पारंपरिक संस्कृति से स्वागत किया। स्वागत देखकर ब्राजील से आए जी-20 के सदस्य खुश नजर आए।

 

Foreign Guests Start Arriving

 

ये भी पढ़ें : पीएमओ के अफसरों ने की सीएम धामी से मुलाकात, मास्टर प्लान के कार्यों को लेकर की चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published.