Fraud Youtuber Arrested

Fraud Youtuber Arrested : लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल धर्म/संस्कृति पर्यटन राजकाज रोजगार विशेष हरिद्वार
News Uttarakhand

Fraud Youtuber Arrested : हरिद्वार में लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का एक मामला सामने बाया है।

जिसमें हरिद्वार पुलिस ने अमन सिद्धकी नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है।

Fraud Youtuber Arrested :

Fraud Youtuber Arrested

पैसों की ठगी : 

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से यह उन बेरोज़गार लड़कियों को निशाना बनाता है। जिन्हें रोजगार की तलाश है, उन्हें दूसरे शहर से अपने शहर में बुलाकर यह उनसे ना केवल पैसों की ठगी करता है बल्कि उनका फोन इत्यादि भी लेकर फरार हो जाता था। पकड़े गये इस आरोपी के पास से उसके दो फर्जी नामों के आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं।

Fraud Youtuber Arrested

Fraud Youtuber Arrested : इस आरोपी के खिलाफ एक ही नहीं बल्कि दो युवतियों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। अब इस आरोपी को रिमांड पर लेकर पैसों की बरामदगी की जाएगी। इस आरोपी के पास से जो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उत्तराखंड के अलावा एक पंजाब की लड़की ने भी इस आरोपी के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था।

Fraud Youtuber Arrested

ये भी पढ़ें : सरकारी दफ्तरों के कामकाज को संतुलित और चुटीले अंदाज में लिखी ललित मोहन रयाल की “चाकरी चतुरङग”

Leave a Reply

Your email address will not be published.