Global Conference On Disaster

Global Conference On Disaster : आपदा प्रबंधन का वैश्विक सम्मेलन होगा आयोजित, आपदा की रोकथाम को लेकर की जाएगी चर्चा

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून पर्यटन राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Global Conference On Disaster : आपदा से हर साल प्रदेश में जन और धन की हानि होती है जिसको लेकर प्रदेश में आपदा प्रबंधन पर छठवीं वैश्विक सम्मेलन आयोजित की जाएगी। जिसमें आपदा प्रबंधन की तैयारियां और आपदों की रोकथाम को लेकर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक देहरादून में आपदा प्रबंधन पर होने वाली छठवीं वैश्विक सम्मेल विवरणिका का विमोचन किया।

 

Global Conference On Disaster

Global Conference On Disaster : नई पहचान मिलेगी

इस आपदा प्रबंधन का विषय ‘STRENGTHENING CLIMATE ACTION & DISASTER RESILIENCE’ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में आपदा प्रबंधन का छठवां वैश्विक सम्मेलन होने से वैश्विक स्तर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को एक नई पहचान मिलेगी। आपदा न्यूनीकरण कैसे किया जाए यह हिमालयी राज्यों की बड़ी आवश्यकता है।

Global Conference On Disaster

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील है। जलवायु परिवर्तन के कारण आपदाओं के स्वरूप में भी परिवर्तन हो रहा है और अब आपदा केवल मानसून अवधि तक सीमित नहीं रह गयी हैं।

 

Global Conference On Disaster

 

ये भी पढ़ें : पुरोला में खुले बाजार, तनावपूर्ण माहौल के बाद दिखी शांति

Leave a Reply

Your email address will not be published.